Explore

Search

July 6, 2025 9:44 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

विभागीय जांच की प्रक्रिया एवं कार्यवाही विषय पर रेंज स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

प्रशिक्षण सत्र में वर्चुअल रूप से रेंज अंतर्गत जिलों से पुलिस अधीक्षक वर्चुअल रूप से रहे उपस्थित ,बताई गई विभागीय जांच प्रक्रिया की बारीकियां

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर रेंज में  विभागीय जांच की प्रक्रिया एवं कार्यवाही विषय पर रेंज स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विभागीय जांच प्रक्रिया को सुचारु न्यायसंगत एवं नियमबद्ध रूप से संपादित करने हेतु राजपत्रित एवं अनुसचिवीय अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करना था।

प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा किया गया। सत्र में रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षक वर्चुअल माध्यम से जुड़े जबकि 24 राजपत्रित अधिकारीगण एवं 07 अनुसचिवीय अधिकारीगण कार्यशाला में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान विशिष्ट प्रशिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. आनंद तिवारी ने विभागीय जांच की प्रक्रिया सामान्य त्रुटियों तथा समयसीमा में जांच पूर्ण करने के संबंध में व्याख्यान दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 एवं पुलिस मैनुअल के प्रावधानों का सरल भाषा में विश्लेषण करते हुए विभिन्न न्याय दृष्टांतों का भी उल्लेख किया।

कार्यशाला के दौरान विभागीय जांच नस्ती के संधारण और व्यवहारिक चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। इस संदर्भ में बृज बिहारी साहू निरीक्षक-अ वरिष्ठ शीघ्रलेखक द्वारा जांच नस्तियों की फाइलिंग प्रक्रिया तथा व्यावहारिक कठिनाइयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं प्रक्रियाओं की अद्यतन जानकारी प्रदान करने हेतु बिलासपुर रेंज द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर-2025 के अंतर्गत इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यशाला भी उसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS