Explore

Search

January 20, 2026 1:50 am

प्रदेश में पहली बार रेत माफियाओं के ख़िलाफ़ 31 से अधिक FIR और 86 गाड़ियाँ जब्त , पुलिस अब विवेचना पूरी कर न्यायालय में चालान पेश करने की तैयारी में

पूरी कार्रवाई कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल और एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह की संपूर्ण निगरानी में,पल पल की रिपोर्ट ले रहे थे अधिकारी द्वय

कार्रवाई के पीछे प्रशासन की मंशा साफ़ ,एक ओर राजस्व एवं खनिज संसाधनों की रक्षा तो दूसरी ओर पर्यावरणीय असंतुलन को रोकना

बिलासपुर।बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बीते पाँच दिनों में कुल 86 मामलों में कार्रवाई की गई है। इनमें 31 मामलों में रेत चोरी के आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं जबकि 55 मामलों में खनिज अधिनियम के तहत प्रतिवेदन माइनिंग विभाग को भेजे गए हैं।इस कार्रवाई के पीछे प्रशासन की दोहरी प्राथमिकता थी, एक ओर राजस्व एवं खनिज संसाधनों की रक्षा और दूसरी ओर पर्यावरणीय असंतुलन को रोकना।

बिलासपुर जिले के कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल और एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह की संपूर्ण निगरानी में यह अभियान संचालित किया गया। प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान अवैध परिवहन और भंडारण में संलिप्त पाए गए 46 ट्रैक्टर, 14 हाईवा, 2 जेसीबी और 1 चेन माउंटेड पोकलेन मशीन सहित भारी वाहनों को जब्त किया गया। जब्त की गई रेत की अनुमानित मात्रा 500 टन आंकी गई है।

दर्ज प्रकरणों में खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 4(1), 4(1)(A) और 21 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। शेष मामलों में BNSS की धारा 106 के अंतर्गत जब्ती की कार्रवाई की गई है, जिसकी जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

क्या कहा कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसएसपी रजनेश सिंह ने

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर में अवैध रेत खनन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा और निगरानी को तकनीकी रूप से और मजबूत किया जाएगा। वहीं एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कड़ी कार्रवाई की जा रही है।आगामी समय में प्रशासन द्वारा ड्रोन सर्वे जैसे उपायों के माध्यम से निगरानी को और सशक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने आमजनता से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार की अवैध रेत गतिविधि के बारे में जानकारी रखते हैं, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा ।

प्रशासन का मानना है कि इस अभियान के प्रभाव से अवैध खनन में संलिप्त तत्वों में भय का वातावरण बना है और कई स्थानों पर पहले की तुलना में शांति देखी जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने भी अभियान का स्वागत किया है और प्रशासन को पूरा सहयोग देने की बात कही है।

इस अभियान के संचालन में एसडीएम एसडीओपी, सीएसपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी और माइनिंग इंस्पेक्टर सहित संबंधित विभागों की संयुक्त टीमों ने भागीदारी निभाई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS