Explore

Search

July 1, 2025 4:18 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

बीजापुर मुठभेड़: स्टेट कमेटी के SZC भास्कर राव सहित सात माओवादियों के शव बरामद

बीजापुर में अब तक 01 जनवरी 2024 से माओवादियो के साथ हुए विभिन्न मुठभेड़ में 184 माओवादियों को मार गिरया गया ,वही माओवादी घटना में शामिल 749 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

बीजापुर छत्तीसगढ़ ।सीपीआई (माओवादी) के CCM गौतम ऊर्फ सुधाकर राव , तेलंगाना स्टेट कमेटी के SZC भास्कर राव, एसीएम रैनी सहित 07 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं, साथ ही घटनास्थल से आटोमैटिक हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक, गोला-बारूद एवं नक्सल सामग्री भी बरामद हुआ है ।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


नेशनल पार्क मुठभेड़ में बरामद किये गये 07 माओवादियों में से 05 की हुई शिनाख्तगी । सीपीआई (माओवादी) को बड़ा झटका देते हुए, केन्द्रीय समिति के सदस्य CCM गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना स्टेट कमेटी SZC भास्कर राव को डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त टीमों ने नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में हुए पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़ में मार गिराया।


क्षेत्र में वरिष्ठ माओवादी कैडरों की मौजूदगी के संबंध में प्राप्त विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 05 जून 2025 को डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, STF और कोबरा (CoBRA) 210, 202, 201, 206 के जवानों की एक संयुक्त टीम ने नेशनल पार्क एरिया में अभियान चलाया। केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर, तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बंडी प्रकाश, भास्कर राव, दंडकारण्य स्पेशल जोनल समिति सदस्य पापा राव और कुछ अन्य सशस्त्र माओवादी कैडरों की क्षेत्र में उपस्थिति की पुष्टि की गई थी ।


माओवादियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के परिणामस्वरूप सीपीआई (माओवादी) के CCM गौतम ऊर्फ सुधाकर राव , तेलंगाना स्टेट कमेटी के SZC भास्कर राव, एसीएम रैनी सहित 07 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं, साथ ही घटनास्थल से आटोमैटिक हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक, गोला-बारूद एवं नक्सल सामग्री भी बरामद हुआ है ।


तलाशी अभियान में ये चीज़ें मिलीं: एके-47 राइफलें – 02, .303 राइफल-01, बीजीएल लांचर -02, 315 बोर रायफल-1 , 12 बोर देशी कटटा -01, और गोला-बारूद की एक बड़ी मात्रा ।
बीजापुर में अब तक 01 जनवरी 2024 से माओवादियो के साथ हुए विभिन्न मुठभेड़ में 184 माओवादियों को मार गिरया गया है । वही माओवादी घटना में शामिल 749 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया एवं 416 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के द्वारा की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही एवं छ0ग0 शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किये ।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर आईपीएस सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक ऑप्स केरिपु- देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर- डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ- त्रिलोक बसंल, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा-गौरव राय द्वारा नेशनल पार्क एरिया में संचालित अभियान के सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि – छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया गया था।

इस अभियान के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल हैं

संवेदनशील क्षेत्रों में नए सुरक्षा शिविर स्थापित करना, स्थानीय आबादी के लिए समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए माओवादी प्रभावित जिलों में राज्य विकास योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन और माओवादियों के सशस्त्र दस्तों और पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू करना । परिणामस्वरूप, सुरक्षा बलों ने माओवादी संरचनाओं को भारी नुकसान पहुँचाया है, जिससे उनके प्रभाव वाले क्षेत्र काफी कमज़ोर हो गए हैं।

नेशनल पार्क एरिया


यह घने जंगलों वाला एक अत्यंत कठिन और ऊबड़-खाबड़ इलाका है, जो माओवादी सशस्त्र दस्तों और शीर्ष नेतृत्व के लिए सुरक्षित पनाहगाह और आश्रय के रूप में काम करता है । जिले में सुरक्षा कैम्पों की स्थापना और लगातार माओवादी विरोधी अभियानों के कारण, माओवादियों को भारी क्षति हुई है ।

मारे गये माओवादियों में 05 माओवादियों की शिनाख्त पूर्ण हुई है, शेष माओवादियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है ।

व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल

  1. नाम: टेंटू लक्ष्मी नरसिम्हा चालम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर उर्फ आनंद उर्फ चंटी बालकृष्ण उर्फ रामाराजू उर्फ अरविंद उर्फ सोमन्ना
    आयु: 67 वर्ष (2025 के अनुसार)
    पिता का नाम: रामकृष्ण नायडू
    निवासी: ग्राम प्रगदावरम, मण्डल चिंतलपुडी, जिला पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश
    पदनाम: केंद्रीय समिति सदस्य – प्रभारी, RePOS (रिवोल्यूशनरी पॉलिटिकल स्कूल), सेंट्रल रीजनल ब्यूरो, भाकपा (माओवादी)
    ईनाम : 40 लाख रूपये
  2. नाम: मैलारापु आदेल्लु ऊर्फ भास्कर राव
    उम्र : 45 वर्ष
    पिता का नाम : दुर्गैह
    निवासी : ग्राम -उरूमादला
    जिला आदिलाबाद, तेलंगाना
    पदनाम: तेलंगाना स्टेट कमेटी का स्पेशल कमेटी सदस्य (SZC)
    ईनाम : 25 लाख रूपये
  3. नाम : रैनी
    उम्र : 35 वर्ष
    निवासी : जिला बीजापुर
    पदनाम : एसीएम , नेशनल पार्क एरिया कमेटी
    ईनाम : 05.00 लाख रूपये
  4. नाम : सुदरू पुनेम पिता स्व0सोमलू पुनेम
    उम्र : 30 वर्ष
    निवासी :एड़समेटा थाना गंगालूर जिला बीजापुर
    पदनाम : एसीएम (गौतम का गार्ड)
    ईनाम : 05.00 लाख रूपये
  5. नाम : महेश कुड़ियम पिता स्व0 लच्छा कुड़ियम
    उम्र : 38 वर्ष
    निवासी :ईरपागुटटा थाना फरसेगढ़, जिला बीजापुर
    पदनाम : पार्टी सदस्य (नेशनल पार्क एरिया कमेटी)
    ईनाम : 01.00 लाख रूपये 01 अज्ञात महिला माओवादी उम्र लगभग 50 वर्ष एवं 01 अज्ञात पुरूष माओवादी का शव उम्र लगभग 35 वर्ष

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि -वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 17 months में कुल 409 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये। सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF/ Bastar Fighters & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS