1933 एक कॉल, जो किसी की ज़िंदगी बदल सकती है
कबीरधाम, छत्तीसगढ़। नशे के खिलाफ देशभर में चल रहे अभियान को नई गति देने के उद्देश्य से भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने हाल ही में ‘मानस’ (मादक पदार्थ निषेध सूचना केंद्र) नामक हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की है। कबीरधाम पुलिस द्वारा इस सेवा जिले में भी तेजी से प्रचार प्रसार किया जा रहा है , ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र छवई स्वयं इस अभियान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं कि और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की दिशा में अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, 1933 एक कॉल, जो किसी की ज़िंदगी बदल सकती है इस संदेश के साथ कबीरधाम पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर नागरिक को नशे के खिलाफ खड़े होने का एक मजबूत और सुरक्षित मंच मिले ताकि मादक पदार्थों की तस्करी, दुरुपयोग और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सके और नशामुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित कर सके ।
मानस अभियान के तहत भारत सरकार ने एक टोल-फ्री नंबर 1933 जारी किया है, जो 24×7 सेवा में उपलब्ध है। यह हेल्पलाइन पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें नागरिकों की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है।
एसपी कबीरधाम धर्मेंद्र छवई ने की जनता से अपील

एसपी कबीरधाम धर्मेंद्र छवई ने बताया कि मानस सेवा को डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी जोड़ा गया है। आम जनता वेब पोर्टल, मोबाइल ऐप और UMANG ऐप के जरिए भी मादक पदार्थों से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, यही नहीं वे नशामुक्ति केंद्रों की जानकारी भी ले कर सकते हैं, और नशा मुक्ति के लिए परामर्श सेवाएं भी ले सकते हैं।
कबीरधाम जिले के एसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे इस सेवा का अधिक से अधिक उपयोग करें और नशे के खिलाफ इस अभियान का हिस्सा बनें। उनका मानना है कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से समाज में फैल रहे नशे के दुष्प्रभाव और कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सकता है।जरूरत है सिर्फ एक कॉल की ताकि हम मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशामुक्त समाज स्थापित करने में सफल हो सकें ।

प्रधान संपादक