Explore

Search

October 25, 2025 6:11 am

रुपयों की मांग और महिला से अभद्रता पर निरीक्षक कलीम खान डिमोट, चार साल बाद जांच पूरी

बिलासपुर छत्तीसगढ़ । धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार आरोपित को छोड़ने के बदले रुपये मांगने और महिला से अभद्रता करने के आरोप में बिलासपुर में पदस्थ रहे निरीक्षक कलीम खान को एसआई पद पर डिमोट कर दिया गया है। चार साल चली विभागीय जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2021 में अंबिकापुर जिले में पदस्थ निरीक्षक कलीम खान की तैनाती बिलासपुर में थी। वे यहां एक धोखाधड़ी के मामले की विवेचना कर रहे थे। जांच के सिलसिले में कलीम खान अपनी टीम के साथ दिल्ली पहुंचे और वहां से एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही आरोपित के परिजन दिल्ली पहुंचे, जहां आरोपित की पत्नी ने आरोप लगाया कि निरीक्षक कलीम खान ने उसके पति को छोड़ने के लिए रुपये मांगे और उससे अभद्र व्यवहार किया।


इसके बाद आरोपित की पत्नी बिलासपुर पहुंची और पुलिस के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की। तत्कालीन आईजी ने मामले की जांच शुरू करवाई, जो चार साल तक चली। इस दौरान महिला के आरोपों की पुष्टि होने पर वर्तमान आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निरीक्षक कलीम खान को पदावनत कर उपनिरीक्षक बना दिया।

इस मामले में आईजी रेंज संजीव शुक्ला ने बताया की जांच में बिना अनुमति हवाई सेवा का उपयोग करना और आरोपी को बेवजह कस्टडी में रख कर रुपयों की मांग करना सामने आया है जिसकी वजह से टीआई कलीम खान के खिलाफ एक स्टार कम कर एसआई के पद पर एक साल की सजा से दंडित किया गया है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS