Explore

Search

November 20, 2025 2:21 am

शराब पीकर वाहन चलाने वालो के ख़िलाफ़ पुलिस की कार्रवाई, ऑपरेशन विश्वास के तहत 6 वाहन जप्त

पीकर वाहन चलाने के कुल 439 मामलों में कार्रवाई

छत्तीसगढ़ ।बलौदाबाजार जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 31 मार्च को शराब पीकर वाहन चलाने वाले छह चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए गए।

पुलिस की विभिन्न टीमों ने भारी वाहनों, चारपहिया और दोपहिया वाहनों की सघन जांच की। ब्रेथ एनलाइजर से जांच के बाद शराब पीकर वाहन चला रहे छह चालकों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। जब्त वाहनों को विधिवत रूप से न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

जिला पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक शराब पीकर वाहन चलाने के कुल 439 मामलों में कार्रवाई की गई है। इन मामलों में न्यायालय द्वारा कुल 42 लाख 23 हजार का अर्थदंड लगाया गया है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS