Explore

Search

July 1, 2025 11:11 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

नौकरी के नाम पर ठगी ,भाटापारा पुलिस ने किया 4 लोगों को गिरफ्तार

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में WAY TEAM नामक संस्था द्वारा बेरोजगार युवाओं से की गई ठगी का खुलासा हुआ है । संस्था ने इस मामले नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से रजिस्ट्रेशन फीस, आईडी, इंश्योरेंस के नाम पर प्रति व्यक्ति 31 हज़ार रुपये की वसूली की है ।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

इस संबंध में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कंपनी का प्रोडक्ट बेचने और अन्य लोगों को जोड़ने पर मिलने वाली राशि से युवाओं के ठगी का मामला सामने आया है ।पूर्णिमा साहू निवासी ग्राम बोरतरा थाना लोरमी जिला मुंगेली ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी सहेली से उसे भाटापारा में GOOD WAY TEAM नामक संस्था के बारे में जानकारी मिली , इसके बाद प्रार्थिया ने संस्था से संपर्क किया और संस्था के मैनेजर राहुल नवरंग से रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग फीस के रूप में 3000 जमा किए। इस दौरान कंपनी ने किसी से भी संपर्क करने से मना किया। ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद, मैनेजर ने प्रार्थिया और अन्य लोगों का इंटरव्यू लिया और उनके चयन होने की जानकारी दी ,और कंपनी में काम करने के लिए ड्रेस, आईडी और इंश्योरेंस के नाम पर 28,000 जमा करने के लिए कहा। प्रार्थिया और अन्य लोगों ने उक्त राशि को कंपनी में जमा की और काम करना शुरू किया। एक सप्ताह बाद, कंपनी ने प्रार्थिया और अन्य लोगों से कहा कि अब उन्हें कपड़े और कॉस्मेटिक सामान बेचना होगा और अन्य लोगों को कंपनी में जोड़ने पर ही उन्हें वेतन का भुगतान होगा ।इस प्रकार, प्रार्थिया और अन्य लोग धोखाधड़ी का शिकार हो गए।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के ब्रांच मैनेजर राहुल नवरंग और अन्य कर्मचारियों ने प्रार्थिया, उसकी सहेली और अन्य लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 31 हज़ार रुपए प्रति व्यक्ति लेकर ठगी की। शिकायत के आधार पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 139/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ में उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे युवाओं से ठगी कर रहे थे और रजिस्ट्रेशन फीस, आईडी और इंश्योरेंस के नाम पर पैसे ले रहे थे।चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।

संस्था द्वारा ठगी करने का तरीका का पूरा प्रोग्राम बनाया जिसके तहत लोग ठगी का शिकार होते गए ।संस्था ने चार प्रकार की योजनाएं बनाई थीं, जिनमें से प्रत्येक योजना के तहत अभ्यर्थियों से ₹30,000 और 31,000 की राशि वसूली गई। इन योजनाओं के अनुसार, 5100 पर 14% कमीशन, 9000 पर 19% कमीशन, 28000 पर 24% कमीशन, और 46,000 पर 29% कमीशन देने की बात कही जाती थी ।जब लोगो से रकम मिल जाती थी तब उन्हें बताया जाता था कि वे और दो लोगों को जोड़ें, फिर उन लोगों के द्वारा दिए गए पैसे से उन्हें कमीशन मिलेगा। इस प्रकार, अब तक लगभग 80 लोग इस ठगी में शामिल हो चुके हैं।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. राहुल नवरंग (उम्र 22 वर्ष) निवासी ग्राम पथेरी थाना पथरिया जिला मुंगेली

2. सुभाष चौधरी (उम्र 28 वर्ष) निवासी बाबूबवनी थाना गमदिया जिला मधेपुरा बिहार

3. प्रभात राय दास (उम्र 24 वर्ष) निवासी ग्राम भरीडीह थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही

4. कुलेश्वरी साहू (उम्र 18 वर्ष) निवासी ग्राम अमलडीह थाना लोरमी जिला मुंगेली शामिल हैं ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS