बिलासपुर।आगामी वीवीआईपी दौरे को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस ने जिले के ग्रामीण इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर यह विशेष अभियान थाना रतनपुर, तखतपुर एवं कोटा क्षेत्र में संचालित किया गया।

इस दौरान बाहर से आए फेरीवाले, यात्री, किराएदार, व्यापारी सहित संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की गई। पुलिस ने 10 अलग-अलग टीम बनाकर दो दिवसीय अभियान चलाया, जिसमें 100 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्रों की जांच की गई।
संदिग्धों का वेरिफिकेशन और मकान मालिकों को चेतावनी

पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि की जांच की, साथ ही ICJS पोर्टल के माध्यम से उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी पुष्टि की। इस दौरान कई लोग झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के निवासी पाए गए।

इसके अलावा, मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे किसी भी नए किरायेदार को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मकान किराए पर न दें। मकान मालिकों को समझाइश दी गई कि वे किराएदारों की पूरी जानकारी नजदीकी थाने में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं।
अपराध नियंत्रण के लिए जारी रहेगा अभियान

एएसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने बताया कि यह अभियान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है ताकि वीवीआईपी दौरे के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। आगे भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार सतर्क रहेगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief