Explore

Search

March 12, 2025 5:35 pm

IAS Coaching

सुपेला में बनेगा शानदार स्वीमिंग पूल और स्केटिंग ट्रैक, विधायक रिकेश सेन की पहल को मिली मंजूरी

भिलाई नगर, 11 मार्च। वैशाली नगर विधानसभा के सुपेला स्थित प्रियदर्शनी परिसर में जल्द ही भिलाईवासियों के लिए आधुनिक स्वीमिंग पूल और स्केटिंग ट्रैक का निर्माण होने जा रहा है। वर्षों से इन सुविधाओं की मांग कर रहे तैराकी और रोल स्पीड स्केटिंग खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयासों से 7 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसके तहत इन दोनों परियोजनाओं को एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा।

भिलाई को मिलेगा पहला आधुनिक स्केटिंग ट्रैक

भिलाई और दुर्ग के स्केटिंग खिलाड़ियों को लंबे समय से एक सुव्यवस्थित स्केटिंग ट्रैक की जरूरत थी। छत्तीसगढ़ में अब तक किसी भी जिले में अत्याधुनिक स्केटिंग ग्राउंड उपलब्ध नहीं है, जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी संसाधनों के अभाव में अपने खेल से दूर होते जा रहे थे। विधायक रिकेश सेन ने इस गंभीर समस्या को समझते हुए 13 फरवरी 2025 को दुर्ग जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद् की बैठक में इस प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया। 28 फरवरी को तात्कालिक कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 1.96 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की, जिससे प्रियदर्शनी परिसर में शानदार स्केटिंग ट्रैक का निर्माण सुनिश्चित हो गया।

5 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा आधुनिक स्वीमिंग पूल

स्केटिंग की तरह ही भिलाई और दुर्ग के तैराकों को भी एक अच्छे स्वीमिंग पूल की जरूरत लंबे समय से थी। अभी तक खिलाड़ियों को निजी संस्थानों के पूल में अभ्यास के लिए जाना पड़ता था, जिससे उनकी प्रैक्टिस बाधित होती थी। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक सेन ने 13 फरवरी को ही स्वीमिंग पूल के निर्माण की मांग उठाई, जिसे प्रशासन ने स्वीकृत कर लिया। 28 फरवरी को 4.97 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई, जिससे सुपेला के प्रियदर्शनी परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस स्वीमिंग पूल बनाया जाएगा।

365 दिनों में पूरी होगी परियोजना

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं को एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यदि निर्माण कार्य में अनुमानित राशि कम पड़ती है, तो इसके लिए पुनः संशोधित स्वीकृति ली जाएगी।

विकास कार्यों में तेजी, वैशाली नगर को मिल रहीं नई सौगातें

विधायक बनने के बाद से ही रिकेश सेन ने वैशाली नगर को व्यवस्थित और आधुनिक बनाने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। पहले उन्होंने राम नगर मुक्तिधाम और सूर्यकुंड बैकुंठधाम गंगा घाट का निर्माण करवाया और अब स्केटिंग ट्रैक और स्वीमिंग पूल के प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाई। इसके अलावा, हाउसिंग बोर्ड के कंडम घोषित 724 आवासों के रहवासियों को मालिकाना हक दिलाने और फौजी नगर के खेल मैदान को उद्योग के लिए आबंटन से बचाने जैसे मुद्दों पर भी उन्होंने ठोस पहल की है।

खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी सौगात

स्केटिंग ट्रैक और स्वीमिंग पूल के निर्माण से रोल एवं स्पीड स्केटिंग खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास करने की सुविधा मिलेगी और तैराकी में भी स्थानीय खिलाड़ी उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर सकेंगे। इससे वैशाली नगर और भिलाई का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और भी रोशन होगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More