Explore

Search

October 31, 2025 10:35 pm

मतदाता सूची पुनरीक्षण में सक्रिय भागीदारी करें – कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल की अपील

बिलासपुर। जिले के कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जिले के प्रत्येक पात्र मतदाता को सूची में शामिल करना और अपात्र नामों को हटाना है, ताकि वोटर लिस्ट को सटीक एवं अद्यतन बनाया जा सके।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी मतदाताओं की पहचान व सत्यापन किया जा रहा है। मतदाताओं को अपनी उपस्थिति वेरीफाई करनी होगी और आवश्यक दस्तावेजों के साथ जानकारी जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से की जाएगी, जिससे किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न छूटे।

कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे न केवल स्वयं इस अभियान में हिस्सा लें बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी मतदाता सूची पुनरीक्षण के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना सभी की सामूहिकजिम्मेदारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS