Explore

Search

October 16, 2025 3:07 pm

भारत पहुँचा फाइनल, इतिहास रचने से एक कदम दूर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है ।

मैच के हीरो रहे विराट कोहली जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और विपक्षी टीम को दबाव में रखा। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब फाइनल में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, “टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। फाइनल में भी हम इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।”

अब पूरे देश की निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहाँ भारत एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए तैयार है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS