बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर के अध्यक्ष (स्पीकर) और अपील समिति के चार सदस्यों के निर्वाचन की तिथि घोषित कर दी गई है। कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री अवनीश शरण द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, यह निर्वाचन 8 मार्च 2025 को पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागार (लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, बिलासपुर) में संपन्न होगा।
इस निर्वाचन प्रक्रिया में नगर निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों का पालन किया जाएगा। अध्यक्ष (स्पीकर) का निर्वाचन सामान्य मतदान से किया जाएगा, जबकि अपील समिति के चार सदस्य आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अंतर्गत एकल संक्रमणीय मत से चुने जाएंगे। सभी निर्वाचित पार्षदों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

• दोपहर 3:00 से 3:30 बजे – पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया का विवरण।
• दोपहर 3:30 से 4:30 बजे – अध्यक्ष (स्पीकर) पद के लिए नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।
• सायं 4:30 से 5:00 बजे – नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी।
• सायं 5:00 से 5:30 बजे – अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।
• सायं 5:30 से 6:30 बजे – मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी।
• सायं 6:30 बजे – मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
परिणाम की घोषणा के बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन का समापन होगा। निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief