Explore

Search

March 15, 2025 11:42 am

IAS Coaching

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बेलडेगी जंगल में जुआ अड्डे पर छापा, 07 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर, 04 मार्च 2025 – जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्थलगांव के बेलडेगी जंगल में संचालित जुए के बड़े अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल ₹1,02,000 नकद, छह मोटरसाइकिल और ताश की गड्डियां बरामद की हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेलडेगी जंगल में कुछ लोग रुपये-पैसों की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल और थाना प्रभारी विनित पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस को देख जुआरी भागने लगे, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सात आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में एसडीओपी और थाना प्रभारी को हल्की चोटें भी आईं।

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद रकम

1. शेरू खान (26 वर्ष, लैलुंगा, रायगढ़) – ₹16,000

2. त्रिभुवन सिंह (40 वर्ष, लैलुंगा) – ₹15,000

3. श्रवण साय (58 वर्ष, पण्डरीपानी तमता) – ₹16,000

4. शुकरू यादव (38 वर्ष, हांथीबेड़) – ₹15,000

5. सदर राम (56 वर्ष, बगईझरिया) – ₹15,500

6. चंद्रप्रकाश (25 वर्ष, कोल्हेनझरिया) – ₹13,000

7. मदन यादव (32 वर्ष, मठपहाड़) – ₹11,500

आरोपियों के खिलाफ थाना पत्थलगांव में धारा 3(2) जुआ एक्ट एवं बीएनएस की धारा 112(2) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, चंद्रविजय साय, सुभाष नायक, परमजीत सिंह, आरक्षक पदुम वर्मा, आशीषन प्रभात टोप्पो, अजय खेस, मनोज भगत, तुलसी रात्रे, राजकुमार बघेल, मरियानुस एक्का, लैक्षण यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि “जिले में जुए के अड्डों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसी गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करें।” इस साहसिक कार्रवाई के लिए पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा की गई है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts

06:12