Explore

Search

May 9, 2025 11:45 am

मोबाइल से बच्चों की अश्लील तस्वीरें अपलोड करने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर। साइबर टीप लाइन से मिली जानकारी के आधार पर सरकंडा पुलिस ने एक युवक को बच्चों की अश्लील तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मोबाइल सिम जब्त कर उसके खिलाफ आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि साइबर टीप लाइन से सूचना मिली थी कि कोटा क्षेत्र के भौवाकापा निवासी देवी प्रसाद कुर्रे (41) ने इंटरनेट पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए हैं। जांच के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह सरकंडा के खमतराई अटल आवास में रहकर एक निजी संस्थान में काम करता है। उसने अपने मोबाइल से अश्लील फोटो अपलोड किए थे। बाद में मोबाइल खराब होने के कारण उसने उसे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सिम कार्ड जब्त कर लिया है।

बड़े पैमाने पर कार्रवाई, एक सप्ताह में 47 मामले दर्ज

सीएसपी बघेल ने बताया कि साइबर टीप लाइन इंटरनेट पर बच्चों और महिलाओं से संबंधित अश्लील कंटेंट की निगरानी करती है। केंद्र सरकार द्वारा मिली जानकारी के आधार पर राज्य पुलिस कार्रवाई करती है। पिछले सात दिनों में जिले के अलग-अलग थानों में 47 मामले दर्ज किए गए हैं।

इन थानों में दर्ज हुए मामले

सरकंडा – 16

सिविल लाइन – 7

तारबाहर – 4

सिरगिट्टी – 4

सकरी – 4

कोनी – 3

मस्तूरी – 3

सीपत – 3

कोतवाली – 2

बिल्हा – 1

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS