बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत जोबापारा सेमरी में एक युवक द्वारा पड़ोसी की साइकिल बेचने की कीमत उसकी जान देकर चुकानी पड़ी। साइकिल बेचने से नाराज युवक और उसके भाई ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात छिपाने के लिए दोनों आरोपियों ने शव को जंगल में जलाकर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कंकाल बरामद कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि 28 फरवरी को जोबापारा निवासी बालकुंवर भैना ने अपने बेटे मिलाप सिंह भैना (25) की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि गांव का ही सतबीर यादव (30) 22 फरवरी की रात उसके बेटे को बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सतबीर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

प्रारंभिक पूछताछ में सतबीर यादव पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि मिलाप सिंह ने उसकी साइकिल मांगकर ली थी और उसे 1,500 रुपये में बेच दिया था। साइकिल की रकम उसने खाने-पीने में उड़ा दी। जब सतबीर ने साइकिल मांगी, तो वह टालमटोल करने लगा। इसी बात पर सतबीर ने अपने भाई देवनाथ यादव (25) के साथ मिलकर मिलाप को घर बुलाया और बांधकर निर्दयता से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद दोनों भाई शव को ठिकाने लगाने की साजिश रचने लगे। वे शव को अजगरमाड़ा के जंगल में ले गए और एक गड्ढे में डालकर लकड़ियां और कंडे रखकर जला दिया।
हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान वहां युवक के जले हुए अवशेष, चप्पल और मगछा बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

प्रधान संपादक




