रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कबीर नगर पुलिस ने रिंग रोड गेट नंबर-2 कबीर नगर के पास से एक व्यक्ति को प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) और अफीम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।




गिरफ्तार आरोपी की पहचान दविंदर सिंह पिता हजारा सिंह (52 वर्ष), निवासी ग्राम पदरी, जिला अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है, जो वर्तमान में वीर सावरकर नगर, हीरापुर, रायपुर में रह रहा था।




पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14.70 ग्राम हेरोइन (कीमत ₹1,61,000) और 12.75 ग्राम अफीम (कीमत ₹67,750) जब्त की है। इसके अलावा, आरोपी के पास से ₹9,010 नगद भी बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए मादक पदार्थों की कुल कीमत लगभग ₹2,37,760 आंकी गई है।

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
थाना कबीर नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रिंग रोड नंबर-2 पर मादक पदार्थों की बिक्री की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) अमन कुमार झा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने मौके पर पहुंचकर संदेहास्पद व्यक्ति की पहचान की और उसे रोका। तलाशी लेने पर उसके कुर्ते की जेब से दो अलग-अलग झिल्ली में हेरोइन और अफीम बरामद हुई। आरोपी से जब वैध दस्तावेज मांगे गए तो उसने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी दविंदर सिंह के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 27/25, धारा 18(A), 21(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक गौरी शंकर सिंह, प्रधान आरक्षक 1747 भारद्वाज, आरक्षक 658 पिलेश्वर प्रसाद, आरक्षक 994 अशवन दास और आरक्षक 1103 राकेश चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रायपुर पुलिस ने एक बार फिर नशे के अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए यह संदेश दिया है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान संपादक