जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 3। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में सशक्त उम्मीदवार श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के समर्थन में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा। उनके गाड़ी छाप चुनाव चिन्ह के समर्थन में हजारों लोगों ने प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्डों में विशाल रैलियां निकालकर अपने समर्थन का प्रदर्शन किया।

चुनावी माहौल में जोश और उत्साह चरम पर है, जहां हर गली-मोहल्ले में स्मृति त्रिलोक श्रीवास के समर्थन में नारे गूंज रहे हैं। आम जनता का उनके प्रति प्रेम और विश्वास देखने लायक है। लोगों का मानना है कि उनका और उनके परिवार का जनता से सीधा जुड़ाव और सेवा भाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

जनता के जबरदस्त समर्थन के चलते स्मृति त्रिलोक श्रीवास बाकी सभी प्रत्याशियों से काफी आगे चल रही हैं। हर वार्ड में उनके गाड़ी छाप को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। समर्थकों की मानें तो यह चुनाव अब सिर्फ औपचारिकता रह गया है, क्योंकि स्मृति त्रिलोक श्रीवास की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकली भव्य रैलियों ने यह साबित कर दिया कि जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 3 में इस बार विकास और जनसरोकार की राजनीति की जीत होगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief