Explore

Search

July 1, 2025 8:58 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी किया अटल विश्वास पत्र, अरपा को पुनर्जीवित करने का दावा

बिलासपुर । डिप्टी सीएमअरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में हम अटल परिसर का निर्माण भी कर रहे हैं। राज्य निर्माण में अटल जी के योगदान को ध्यान में रखते हुए अपने संकल्प पत्र को अटल विश्वास पात्र का नाम दिया है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

हमारे घोषणा पत्र में नजूल भूमि पर रहने वाले लोगों के लिए कानून में बदलाव कर नई व्यवस्था की जाएगी। नगरीय निकाय में रहने वाले बिजली बिल या समेकित कर पटाने वालों के लिए भी प्रधानमंत्री आवास की पात्रता तय की जाएगी। महिलाओं को संपत्ति कर में 25% रियायत देने की बात कही गई है। महीने की 7 तारीख तक कर पटाने की स्थिति में 10% और भी रियायत देने का आश्वासन दिया गया है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


डिप्टी सीएम साव ने कहा कि हम शहरों को सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने के लिए यह घोषणा पत्र लेकर आए हैं। बिलासपुर नगर निगम को लेकर घोषणा पत्र के वाचन करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हम बिलासपुर के नव युवाओं को शिक्षित करने के लिए मिशन अस्पताल परिसर में कोचिंग हब एवं नालंदा परिसर बनाकर बिलासपुर को एजुकेशन हब बनाएंगे। बिलासपुर के समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मरण में सेवा सदन का निर्माण सुनिश्चित करेंगे। पुराना बस स्टैंड से शिव टॉकीज रोड में निर्मित उद्यान में सेनानियों के जीवन लेख एवं नाम पट्टिका लगाना सुनिश्चित करेंगे। शहर के विभिन्न उद्यानों में योग सेट ओपन जिम एवं जॉगिंग ट्रेक का निर्माण सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक परिवार को पीने का शुद्ध पानी अनिवार्य रूप से उनके द्वार पर पाइप लाइन से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। सभी समाजों के सामुदायिक भवन को और विस्तारित करेंगे।


शहर को पूर्ण औद्योगिक नगरी के रूप में भी विकसित कर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएंगे। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सड़क नाली बिजली पानी एवं सफाई की नियमित व्यवस्था करेंगे। अरपा नदी में निर्मित अरपा बैराज को शीघ्र पूर्ण करेंगे। यातायात को सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक मार्ग आरओबी एवं फ्लावर का विस्तृत निर्माण किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल व दीपक सिंह एवं मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा उपस्थित थे

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS