Explore

Search

February 5, 2025 9:23 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

शुरू हुआ चुनावी सभाओं का दौर,कल पीसीसी चीफ बैज, तो बुधवार को पूर्व सीएम बघेल मेयर केंडिडेट प्रमोद नायक के पक्ष में बनाएंगे माहौल


बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का प्रवास मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आ रहे हैं। इस दौरान वे मेयर पद के प्रत्याशी व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

बुधवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल आएंगे व चुनावी सभाएं लेंगे।
नगरीय निकाय चुनाव का माहौल अब शहर में बनने लगा है। मोहल्लों में भी चुनावी रंग दिखाई देने लगा है। पार्षद पद के उम्मीदवारों के समर्थक व पार्टी के कार्यकर्ता एक साथ दो वोट मांग रहे हैं। मेयर व पार्षद प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने पसीना बहा रहे हैं। माेहल्लों में स्पीकर के जरिए माहौल बनाने की कोशिशें हो रही है। मेयर पद के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभाओं का दौर भी प्रारंभ हो रहा है। सभा के मामले में सत्ताधारी दल से विपक्षी दल कांग्रेस आगे निकलते दिखाई दे रही है।

प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ बिलासपुर संभाग के प्रवास पर हैं। वे बिलासपुर नगर निगम के अलावा संभाग के अंतर्गत आने वाले निगमों व नगरपालिकाओं में जाकर पदाधिकारियों,उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं व चुनावी जायजा भी ले रहे हैं। साथ ही चुनावी सभा को संबोधित भी कर रहे हैं। रविवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में सभाएं की थी।


मंगलवार को बैज व बुधवार को पूर्व सीएम लेंगे सभाएं
मंगलवार को पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज एक
दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। बैज के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रवास पर आ रहे हैं। इस दिन वे शहर के प्रमुख मोहल्लों में मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक के साथ जनसंपर्क करेंगे व सभा को संबाेधित करेंगे।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने ये कहा
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि बिलासपुर नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मंगलवार को सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रजातन्त्र में स्थानीय चुनाव का महत्वपूर्ण स्थान है ,जो आगे की सत्ता का प्रवेश द्वार है। सत्ता और संगठन की मजबूती के लिए स्थानीय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पीसीसी चेयरमैन बैज सभा को संबोधित करेंगे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts