Explore

Search

March 14, 2025 11:30 am

IAS Coaching

एमपी की शराब तस्करी में बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर।  नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कोटा पुलिस और एसीसीयू (सायबर सेल) की संयुक्त कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही 35 पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.5 लाख रुपये है। साथ ही, दो चार पहिया वाहन और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त शराब की कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताई जा रही है।



कोटा पुलिस व सायबर सेल की टीम ने कोटा-बिलासपुर मेन रोड पर मौहारखार के पास स्कॉर्पियो (सीजी 04 केजे 0913) और मारुति अर्टिगा (सीजी 16 सीटी 0649) को रोककर तलाशी ली, जिसमें क्रमशः 18 और 16 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिली।

गिरफ्तार आरोपियों में शिवप्रसाद यादव (27), सोनू गुप्ता (30), दिनेश गुप्ता (33), दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता (43), सभी निवासी चिरमिरी, तथा नितिन जायसवाल निवासी बलौदा बाजार-भाटापारा शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब नितिन जायसवाल के लिए लाई जा रही थी।

आरोपियों के खिलाफ कोटा थाना में धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी कोटा नूपूर उपाध्याय, निरीक्षक राजेश मिश्रा, कोटा थाना प्रभारी राज सिंह, एसआई अजहरउद्दीन सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी राजनेश सिंह ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More