Explore

Search

June 21, 2025 6:43 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

बिलासपुर प्रेस क्लब होली फाग महोत्सव में झूम उठे शहरवासी

पूर्व सासंद लखन साहू ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक बिल्हा धरम कौशिक ,सुशांत शुक्ला दिलीप लहरिया ,प्रवीण झा सहित अन्य हुए शामिल

प्रेस क्लब ने किया अथितियों का सम्मान

होली के फाग पर झूमते विधायक

बिलासपुर । बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली और सचिव दिलीप यादव की अगुवाई में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया ।जो काबिले तारीफ़ है और इस दौरान समारोह में पूर्व सांसद लखन लाल साहू पूर्व विधान सभा अध्यक्ष वर्तमान में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला


मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया डॉ तिवारी महापौर पूजा विधानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए प्रेस क्लब उनका आभार व्यक्त करता है ।आने वाले समय में भी इस तरह से सहयोग मिलता रहेगा सभी का आभार ।

होली की समस्त प्रेस क्लब के सदस्यों को बधाई शुभकामनाएँ आगे भी इसी तरह एकजुटता का परिचय देगें ।सभी साथियों का सहयोग और समर्थन आने वाले समय में भी जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS