बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के धनगवां गांव में वार्ड पंच का समर्थन मांग रहे एक वृद्ध की मोहल्ले के युवकों ने पिटाई कर दी। इस घटना से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना शुक्रवार रात की है। धनगवां गांव के निवासी और किसान भूषण टंडन गांव के चौक पर मोहल्ले के लोगों बुलाकर वार्ड पंच के लिए समर्थन मांग रहे थे। इसी दौरा मोहल्ले के युवक पीयूष टंडन, चेतन और रामखिलावन उनका विरोध करना शुरू कर दिया। भूषण टंडन ने उनसे ♪ समर्थन की अपील की, लेकिन युवकों ने गाली-गलौज कर हुए उन पर हमला कर दिया।
युवकों द्वारा की गई पिटाई के कारण वृद्ध लहूलुहान हो गए। यह देख गांव के अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर वृद्ध को बचाया और मल्हार चौकी ले गए। वहां उनकी शिकायत दर्ज कराने के बाद उपचार कराया गया।
घायल भूषण टंडन की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief