Explore

Search

December 7, 2025 6:08 pm

उधारी की रकम वसूलने रेलवे कर्मी को लोहे की चेन से बांधकर पिटाई

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र में उधारी की रकम वसूलने के लिए रेलवे कर्मी को कमरे में बंदकर लोहे की चेन से बांधकर मारपीट का मामला सामने आया है। रेलकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसमें और भी लोगों के नाम सामने आने की बात कही जा रही है।

सिरगिट्टी क्षेत्र के जीनत विहार में रहने वाले अमीर अहमद रेलवे में खलासी के पद पर काम करते हैं। मंगलवार की शाम उन्होंने परिजन को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया है। किसी का मोबाइल लेकर परिजन को कॉल किया है। परिजन ने इसकी जानकारी सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह को देकर अपहरण की बात कही। अपहरण की शिकायत मिलते ही तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को देकर रेलकर्मी की तलाश शुरू कर दी गई। सिरगिट्टी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने रेलकर्मी को नयापारा के एक मकान में खोज निकाला। रेलकर्मी को थाने लाकर घटना की जानकारी ली गई। इसमें रेलवे कर्मी आमीर ने बताया कि मंगलवार 21 जनवरी की शाम वह ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहा था। शाम छह बजे वह रहबर चौक के पास गली में पहुंचा था। तभी नयापारा में रहने वाले बुटी, सोमू और रोशन वहां आए। तीनों ने उधारी की रकम को लेकर रेलवे कर्मी से गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी देकर उसे अपनी एक्टीवा में बिठाकर बूटी के नयापारा स्थित मकान में लेकर गए। वहां पर उसे लोहे के चेन से बांधकर मारपीट की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कई टीम निकली तलाश में, दो घंटे में खोज निकाला
रेलकर्मी के अपहरण की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस सकते में आ गई। तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को देकर रेलकर्मी की तलाश शुरू की गई। रेलकर्मी के परिजन से पूछताछ में पता चला कि लेनदेन के चलते आमीर का कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने बुटी और उसके साथियों की जानकारी जुटाई। इसके बाद बूटी के घर से रेलकर्मी को छुड़ा लिया। थाने में परिजन की मौजूदगी में घटना की जानकारी लेकर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS