Explore

Search

September 13, 2025 10:32 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

भाजपा ने प्रदेश के सभी 35 जिलों मे पार्टी संगठन का चुनाव कराने प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की(देखें सूची)

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी  ने प्रदेश के सभी 35 जिलों मे संगठन चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी  है हालांकि चुनाव कब कराये जाएंगे यह अभी स्पष्ट नही है । सूची के मुताबिक बिल्हा विधायक धर्म लाल कौशिक को रायगढ़,पूर्व विधायक रजनीश सिंह को कवर्धा ,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी को दुर्ग ,पूर्व विधायक डा बांधी को बलौदा बाजार की जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक सभी प्रभारी बूथ से मंडल से लेकर जिला स्तर् तक के चुनाव सम्पन्न कराएंगे । सबसे पहले  जिला स्तर् पर कार्यशाला आयोजित कर संगठन चुनाव के पहले आवश्यक तैयारी की जानकारी दी जाएगी । यह कार्यशाला सुविधनुसार 3 से 5 नवम्बर् तक आयोजित की जाएगी  । देखें पुरी सूची 

 

 

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS