Explore

Search

December 8, 2025 1:34 am

यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट अभियान के पहले चैप्टर का बागपत के पिलाना में हुआ आयोजन

श्री नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना के युवा विद्यार्थियों ने सीखा वस्तुओं का मानकीकरण

स्टैंडर्ड क्लब से जुड़े विद्यार्थियों को बनाया गया मानक मित्र, उपभोक्ता जागरूकता को मिलेगा बढ़ावा

बागपत दिनांक 26 अक्टूबर 2024। गाजियाबाद स्थित भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की शाखा द्वारा श्री नेहरू इंटर कॉलेज, पिलाना, बागपत में विश्व मानक दिवस के अवसर पर “यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट” अभियान के तहत देश का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में स्टैंडर्ड क्लब के छात्र-छात्राओं को आईएसआई मार्क, हॉलमार्किंग, मानकीकरण, और बीआईएस की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान मानक मित्रों को बीआईएस के “केयर ऐप” के उपयोग की जानकारी दी गई, जिससे वे किसी भी वस्तु के मानक की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता उत्पाद की वास्तविकता की जांच कर सकते हैं और खुद को ठगी से बचा सकते हैं। मानक मित्रों को इस ऐप को डाउनलोड भी कराया गया, ताकि वे आगे भी इसका उपयोग कर सकें।

कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ. सत्यवीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा, “यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट अभियान का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से मानकों के महत्व को समाज में फैलाना है। हमें गर्व है कि इस अभियान का पहला कार्यक्रम हमारे बागपत जिले में हुआ। इससे हमारे छात्र-छात्राओं को मानकीकरण की गहन जानकारी मिली है, जो आगे चलकर समाज में जागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध होगी।”

गाजियाबाद से आए बीआईएस प्रतिनिधि प्रियांशु ने विश्व मानक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें मानकों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझाया। अतिथियों ने युवाओं के माध्यम से भारतीय मानक ब्यूरो के समाज में जागरूकता फैलाने के प्रयास को सराहनीय बताया। कार्यक्रम की सफलता में अंकित वत्स, रोहित सांगवान, अमित पूनिया, वीरेंद्र कौशिक एवं अनुज कुमार शर्मा इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS