Explore

Search

October 18, 2024 3:59 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

 *छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा कांग्रेस के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक :दिलीप कौशिक*

विलासपुर ।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  दीपक बैज  के आहवान पर निकाली गई न्याय यात्रा कांग्रेस के एक नये युग  की शुरआत का प्रतीक  है ।   कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कौशिक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि  न्याय यात्रा की शुरुआत 27 सितम्बर को बाबा गुरू घासीदास की जन्म स्थली गिरोदपूरी  से शुरू होकर 2 अक्टूबर रायपुर के मोतीबाग में  महात्मा गाँधी  के माल्यार्पण कर सफल समापन हुआ ।   छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा गिरोदपुरी से मोतीबाग रायपुर तक कुल यात्रा की दूरी लगभग 125km रही इस भादो -कवार  के महीने में भीषण गर्मी में लगातार 6 दिनो तक चलकर कर अपने गंतव्य स्थान रायपुर में गांधी जयंती  के दिन 2 अक्टूबर को मोतिबाग पहुँचे ।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आहवान पर छत्तीसगढ़ प्रभारी  सचिन पायलट छत्तीसगढ़  नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ज ,पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  , पूर्व उपमुख्यमंत्री  टी एस सिंहदेव  , छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड , एस संपथ , सहित छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे ।  छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा भाजपा सरकार के अन्याय और अहंकार के विरुद्ध ‘न्याय की लड़ाई में प्रदेश की जनता सड़क पर उतर चुकी है भाजपा की नाकामयाबी से जनता त्रस्त है।कांग्रेस पार्टी ने जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुःख में सदैव साथ दिया है, जनता यह बात भलीभांति समझती है।छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने वाले एवम आम जन  मानस का भरोसा तोड़ने वाली सरकार हमें नहीं चाहिए बढ़ रही अपराध की मात्रा
उसे रोकने आ गई है छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा गिरोधपुरी मे सतनाम समाज को उदवेलित किया..और उस मामले मे बलौदा बाजार मे फ़र्ज़ी मामला बनाकर एक विधायक देवेंद्र यादव को जबरन गिरफ्तार किया ।छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार तानाशाही शासन चला रही है..ऐसे हत्या, बलात्कार, लूट मार वाली वाली सरकार को जड़ से उखाड़ फेकना है।  विष्णुदेव जी, आँख बंद करने से सच नहीं छुप सकता, जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है लगातार अपराध बढ़ रहे हैं । भाजपा नेता स्व संतोष पटेल ने शराब माफियाओं की शिकायत पुलिस में की थी अपने नेताओं से की थी जिसके बाद उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली.एक भाजपा नेता के परिवार की वेदना भी विष्णुदेव सरकार नहीं सुन रही।प्रदेश कांग्रेस स्व संतोष पटेल के परिवार के साथ खड़ा है।कवर्धा लोहारीडीह कांड में पीड़ित लोगो के परिजन छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में शामिल होने पहुंचे और यात्रा को अपना समर्थन दिया।कवर्धा मामले में पुलिस विभाग और गृहमंत्री की भूमिका संदिग्ध रही है, उसके बावजूद अब तक शासन ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। जबकि पुलिसिया अत्याचार के चलते स्व प्रशांत साहू की मौत हुई और आज भी निर्दोष ग्रामीणों को टारगेट किया जा रहा  है कई लोगों को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है। न्याय की यह लड़ाई उन सभी पीड़ितों को ही समर्पित है जो भाजपा के तानाशाही सरकार का शिकार बने हैं।न्याय यात्रा के दौरान जन-जन के जुबान पर एक ही बात थी कि आज अगर चुनाव हो जाए तो भाजपा 10 सीटों पर सिमट जाएगी।प्रदेश की सामाजिक समरसता और राज्य में पुनः शांति इस्थापित करने के लिए आइए हम साथ मिल कर छत्तीसगढ़ में भाजपा के अंत की शुरुवात  करते हैं।छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा सरकार की हिटलरशाही को खत्म करने के लिए अब तैयार है ।महिलाओं के साथ अत्याचार, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता बंद कर ठगा जाना, महंगाई, बेरोजगारी इन सभी को हटाना है इसलिए जरुरी है छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा । न्याय शांति और समरसता के लिए यह न्याय यात्रा अनवरत जारी रहेगी न्याय यात्रा का समापन नहीं हुआ, केवल इसे विराम दिया गया है।छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की सफल आयोजन की बधाई देने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर परिहार नवल शर्मा मित्रभान साहू  ,आशुतोष पाण्डेय,  योगेश्वर चन्द्राकार अशोक पटेल  मानस लोधी  एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad