Explore

Search

September 14, 2025 3:24 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव् और छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लेट फ़्लांग विलासपुर पहुंची ,पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने सपत्निक उनसे सौजन्य मुलाक़ात की

विलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( AICC ) की सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी  ज़रिता लेट फ़्लांग  आज अल्प प्रवास  पर विलासपुर पहुंची ।इस अवसर पर वे   पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय के निवास पहुंची जहाँ श्री पाण्डेय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऋतू पाण्डेय ने सौजन्य मुलाक़ात की । श्री पाण्डेय ने बताया कि पहले भी उनके साथ जब वे त्रिपुरा और उत्तराखंड प्रभारी थी तो उनके साथ काम करने का अवसर मिला था उनकी टीम में मैने दो बार काम किया था ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS