बिलासपुर।दुर्ग पुलिस ने खुर्सीपार क्षेत्र से पांच गांजा तस्करों से लगभग पचास किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है है। गांजा की तस्करी में उपयोग होने वाले दो कार और बाइक भी जब्त किया है। जिसकी क़ीमत 18 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपियों के बैंक अकाउंट को भी फ़्रीज़ करा दिया है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है है। इस कार्रवाई में पुलिस 15 टीमें में लगी हुई थी l
मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने पत्रकारो को बताया बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिंटू कुमार साहनी जो कि उड़ीसा से अवैध रूप से गांजा लाकर जी सरोजनी के मकान के पास एक अन्य मकान गणेश मंदिर के पास बालाजी नगर खुर्सीपार में लाकर रखा हुआ है। पिछले कई दिनों से पिंटू और जी सरोजनी अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहे थे।
मुखबिर से मिली सूचना के पर पुलिस की टीम ने खुर्सीपार में दबिश दी और दोनों गाँजा तस्करों जी सरोजनी और पिंटू कुमार साहनी को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को मकान के अंदर कब्जे में अलग अलग पैकेट में रखा 8 किलो 525 ग्राम, 9 किलो 80 ग्राम, 8 किलो 530 ग्राम, 6 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने पिंटू कुमार साहनी से तीन मोबाइल फोन पाँच किलो 830 ग्राम एवं एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एजे 6067 कीमती 01 लाख रुपए जब्त किया।
एसपी जितेंद्र शुक्ला के मुताबिक़ पुलिस की पूछताछ में यह पता चला कि अजय साहनी, अजय प्रसाद और ऐबी साहनी दो सफेद रंग के कार में गांजा रखे हैं। पूछताछ में आरोपी साहनी ने बताया कि वह उड़ीसा के किसी व्यक्ति से गांजा खरीदता है एक ट्रीप का 06 लाख रुपए देता है। एबी साहनी और अजय साहनी स्कोडा कार क्रमांक सीजी 04 केपी 4604 कीमती 6,00000 रुपए में उड़ीसा से विभिन्न नम्बर प्लेट बदलकर गाडी चलवाते थे।