Explore

Search

December 21, 2024 7:57 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सिम्स के छात्र छात्राओं ने मनाया एंटी रैगिंग सप्ताह

बिलासपुर। सिम्स के छात्र छात्राओं द्वारा उनके हित का ध्यान रखते हुये एन्टी रैगिंग सप्ताह (12 अगस्त 2024 से 18 अगस्त 2024 तक) के तहत  अधिष्ठात्ता सिम्स डॉ कमल किशोर सहारे के निर्देशानुसार छात्रशाखा द्वारा यूजीसी गाईडलाईन के अनुसार सिम्स के छात्र छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन इत्यादि बनाकर मनाया गया। अधिष्ठाता  द्वारा इस दौरान छात्रों से कुशल क्षेम पूछा गया, रैगिंग नहीं करने की सलाह दी गई एवं छात्रों को पढ़ लिखकर संस्थान व समाज, परिवार का नाम रौशन करने प्ररित किया गया। छात्रों को सामाजिक बुराई, नशे आदि से दूर रहने को भी कहा गया।

संस्था में अनुशासन का पालन करते हुये पूरा ध्यान केवल पढ़ाई में लगाकर ज्ञानार्जन कर एक बेहतर डॉक्टर / नागरिक बनकर समाज, देश की सेवा कर एक बेहतर नागरिक की प्रेरणा दी गई। एण्टी रैगिंग सबंधित जानकारी का बोर्ड संस्थान में उचित स्थानों पर प्रदर्शित भी किया गया।

इस दौरान डॉ.एस. के. नायक संयुक्त संबालक सह अधीक्षक, रैण्टी रैगिंग समिति के प्रभारी डॉ. राकेश नहरेल, छात्रशाखा प्रभारी श्री सागारिका प्रधान एवं रैण्टी रैगिंग समिति के सभी सदस्य एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं आदि मौजूद थे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad