Explore

Search

September 15, 2025 12:53 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

सरकार को सेलिब्रेशन फ्लू हो गया है— शैलेश

बिलासपुर। डायरिया और मलेरिया का पूरे जिले में प्रकोप है वही स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है उसके बाद कोरोना के भी लक्षण है लेकिन स्वास्थ्य विभाग रोगों के रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में कारगर कदम नहीं उठा रही है जिसे लेकर पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कह है कि जबसे सरकार बनी है बीजेपी की तबसे केवल और केवल सेलिब्रेशंस ही चल रहा है,जनता स्वाइन फ्लू से भी परेशान है,डायरिया और मलेरिया पहले ही बेक़ाबू हो चुका है हज़ार से अधिक लोग पीड़ित हो चुके है और अनेक लोगो की मौत हो चुकी है ।ये सरकार को सेलिब्रेशन फ्लू हो गया है और इस रोग का इलाज केवल जनता के पास ही है।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS