Explore

Search

July 1, 2025 11:19 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी और परिसीमन समीक्षा समिति के सदस्यों ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को नए वार्ड परिसीमन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई ,

 ,
बिलासपुर।शहर  कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर राम शरण यादव,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय, सभापति शेख नजीरुद्दीन, पूर्व महापौर राजेश पांडेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, महामंत्री समीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन,विनोद साहू, मोती ठारवानी, शहज़ादी कुरैशी, सीमा घृतेश, पिंकी बत्रा, सीताराम जायसवाल,मनीष गडवाल, रामशंकर बघेल,शाहिद कुरैशी,अमित दुबे,भरत कश्यप,सहित समिति के सदस्य कलेक्टर से मिल कर आपत्ति की ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर  से मिलकर तकनीकी और व्यवहारिक दोनो पक्षो को रखा कि सरकार ने नए परिसीमन के जो मापदण्ड तय किया है ,उसका परिपालन दृष्टिगोचर नही हो रहा है ,मतदाताओ की संख्या में असमानता है,भगौलिक क्षेत्रो को भी ध्यान में नही रखा गया है,निर्वाचन नियमावली के अनुसार चुनाव से 6 माह पूर्व निर्वाचन सम्बन्धित सारे कार्य पूर्ण होने चाहिए जबकि निगम चुनाव में मुश्किल से 4 माह ही शेष है ,वार्ड परिसीमन फिर मतदाता सूची का प्रकाशन आदि काम होना बाकी है ।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि वार्डो में बूथों को जम्प किया गया है ,कई वार्डो में बूथ जुड़े हुए नही है, एक वार्ड के बीच मे दूसरा वार्ड को शामिल कर दिया गया है, परिसीमन करने वाले अधिकारी नए परिसीमन के नियमो को ध्यान में नही रखे ,और वार्ड विभाजन किया गया है ,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि 2018 में 15 गांव बिलासपुर नगर निगम में जोड़े गए ,इसलिये परिसीमन किया गया ,किन्तु वर्तमान परिसीमन में मुख्य मार्ग, मुख्य चौक –चौराहो को वार्डो की सीमा रेखा न बना कर छोटी छोटी गलियो को, मोड़ को सीमा निर्धारित किया गया है ,कुछ वार्डो का अस्तित्व ही मिटा दिया गया है,जबकि परिसीमन में वार्डो में एक निश्चित मतदाता मानकर किया जाना था ,जबकि वार्डो में अधिकतम 15 हजार तक मतदाता है ,जिससे उस वार्ड का विकास बाधित होगा क्योंकि पार्षदनिधि 5 हजार वाले वार्ड और 15 हजार वाले वार्डो के लिए बराबर है जबकि मतदाता संख्या में असमानता है।
सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि कुछ समय मे विलासपुर नगर निगम क्षेत्र में बहुत से झोपड़ पट्टी विकास के नाम पर उजाड़ दिए गए है ,जो अब उन वार्डो में निवासरत नही है और अन्यत्र निवास कर रहे है पर उनका नाम विधानसभा ,लोकसभा चुनाव में उसी वार्ड के मतदाता सूची में है,उन मतदाताओ का नाम वहां के मतदाता सूची में जोड़ा जाए ताकि चुनाव प्रभावित न हो और उन्हें भी वोट डालने में सुविधा हो ।
सेवादल अध्यक्ष गंगाराम लस्कर, झग्गर राम सूर्यवंशी,परदेशी राज, अन्नपूर्णा ध्रुव,
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS