Explore

Search

December 27, 2024 12:13 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

हाथरस में मौत का सत्संग,दो लाख से ज्यादा की भीड़, 116 लोगों की मौत का सच बता रहे सिकंदराबाद के उप जिला अधिकारी जिन्होंने कलेक्टर को लिखे रिपोर्ट में किया है खुलासा

हाथरस में कथित भोले बाबा के प्रवचन के बाद उमड़ी भीड़ से कुचलकर  हुई मौतों पर सिकंदराबाद के उप जिला अधिकारी ने घटना को लेकर कलेक्टर को भेजे प्रतिवेदन में कहा है कि सत्संग में दो लाख की भीड़ थी। वहाँ 116 लोगों की मौत कैसे हुई उसके बारे में प्रतिवेदन में खुलासा किया गया है. उप जिला अधिकारी ने प्रतिवेदन में कहा है कि =

कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 02.07.2024 को राष्ट्रीय राजमार्ग-91 सि०राऊ से एटा रोड़ पर स्थित ग्राम फुलरई मुगलगढ़ी के दक्षिण दिशा में श्री नारायण साकार हरि का प्रवचन / सत्संग कार्यकम नियत था। अद्योहस्ताक्षरी मौके पर उपस्थित था। सत्संग के पाडाल में लगभग 02 लाख से अधिक की भीड़ उपस्थित थी। श्री नारायण साकार हरि (भोले बाबा) लगभग दोपहर 12.30 बजे सत्संग पांडाल में पहुँचे तथा 01 घण्टा कार्यकम चला इसके उपरान्त लगभग 01.40 बजे श्री नारायण साकार हरि (भोले बाबा) पांडाल से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर एटा की ओर जाने के लिए आये तो जिस रास्ते से भोले बाबा निकल रहे थे उस रास्ते की और. सत्संगी महिला/पुरुष/बच्चे आदि उनके दर्शन व चरण स्पर्श एवं आर्शीवाद स्वरूप उनकी चरण रज लेकर अपने माथे पर लगाने लगे तथा जी०टी०रोड़ के किनारे एवं बीच में बने डिवाइडर पर काफी अधिक संख्या में दर्शन के लिए पहले से लोग खड़े थे, जो डिवाइडर से कूद-कूद कर बाबा के दर्शनार्थ हेतु उनके वाहन की ओर दौड़ने लगे तो बाबा के साथ उनके निजी सुरक्षाकर्मी … (ब्लैक कमाडो) एवं सेवादारों द्वारा बाबा के पास भीड़ न पहुँचने की स्थिति में भीड़ के साथ स्वयं ही धक्का-मुक्की करना शुरू कर दियां गया जिससे कुछ लोग नीचे गिर गये तब भी भीड़ नहीं मानी और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिसके कारण भीड़ राहत की सॉस लेने के लिए कार्यक्रम स्थल के सामने खुले खेत की तरफ सड़क के दूसरी ओर भागी जहाँ सड़क से खेत • की ओर उतरने के दौरान ढालनुमा जगह होने के कारण अधिकाशः लोग फिसल कर गिर गये। इसके बाद पुनः उठ नही सके और भीड़ उनके ऊपर से होकर इधर-उधर भागने लगी। जिसमें कई महिलाऐं व पुरुष व बच्चे हताहत / गम्भीर रूप से घायल हो गये। अधोहस्ताक्षरी द्वारा मौके पर उपस्थित राजस्व वं पुलिस सुरक्षा कर्मियों द्वारा हताहत कर्मियों को एम्बुलेंस एवं मौके पर उपस्थित आदि साधनों से घटना स्थल के आस-पास स्थित अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य * केन्द्र सि०राऊ में भिजवाया गया। जहाँ 89 श्रद्धालुओं को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया एवं कुछ श्रद्धालुओं को जनपद एटा में उपचार हेतु भेजा गया जहाँ चिकित्सक द्वारा 27 श्रद्धालुओं को मृत घोषित किया गया। इस प्रकार मृतकों की कुल संख्या-116 (यथा बच्चे/महिला/पुरुष) की हो गयी तथा कुल 23 व्यक्ति घायल है, जिनमें से 11 का उपचार बांगला हॉस्पीटल ‘हाथरस व 06 का पं०दीन दयाल उपाध्याय सं० चिकित्सालय अलीगढ़ एवं 06

जे०एन०एम०सी० अलीगढ़ में उपचार चल रहा है। तद्‌नुसार आख्या महोदय की सेवा में सादर प्रेषित है।

भवदीय,

उपजिलाधिकारी सिकंदराबाद, 202/07/एम

जनपद हाथरस।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad