▪️ *मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से एक अज्ञात माओवादी का शव, 01 नग एसएलआर हथियार सहित अत्यधिक मात्रा में नक्सल सामाग्री का डंप बरामद किया गया*
▪️ *सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सल सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए*
▪️ *पुलिस अधीक्षक धमतरी स्वयं नक्सल अभियान में शामिल होकर,डीआरजी नगरी की टीम को कर रहे थे कमांड* ▪️ जिला धमतरी में श्री अमरेश मिश्रा,पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के दिशानिर्देश पर पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के कुशल नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दिनांक 23.06.24 को डीआरजी नगरी की टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु थाना खल्लारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलो द्वारा जंगल-झाड़ियों का सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि दिनांक 23.06.2024 को दोपहर 15:30 बजे ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल के पास नक्सलियों द्वारा घात लगाकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से हथियारों से फायरिंग किया गया। पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं डीआरजी. टीम द्वारा भी अपना परिचय बताते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही किया गया।
सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देखकर नक्सली जंगल/पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए।
▪️घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने के पश्चात एक अज्ञात माओवादी का शव,01 नग एसएलआर, नक्सल साहित्य, एवं नक्सलियों दैनिक उपयोगी कपड़े आदि बरामद किया गया।
नक्सलियों के बरामद सामग्री को लेकर सभी सुरक्षा पार्टी टैक्टिकल मुव्हमेंट करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आ चुके है।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief