Explore

Search

July 2, 2025 4:15 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

एनटीपीसी लारा में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा-2024

एनटीपीसी लारा में 16 से 31 मई 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया । इस दौरान दैनिक आधार पर विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया गया । 16 मई को शपथ ग्रहण से इसकी शुरुआत की गई । इसके अलावा टाउनशिप , प्लांट , कैंटीन , आस-पास के गाँव के स्कूलों मे सफाई अभियान करवाया गया । इस अवसर पर टाउनशिप में बृहत पौधा-रोहण भी किया गया । बालिकाओ को स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूकता पर स्वच्छता -टॉक का आयोजन श्रीमति रचना रंजन, उपाध्यक्ष प्रेरिता महिता समिति की अध्यक्षता में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कल्पना तायडे द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई । अस्पताल और टाउनशिप तथा प्लांट में काम करने वाले लगभग 450 सफाई कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया ।

बालिका सशक्तिकरण अभियान के जुड़ी बालिकाओ, टाउनशिप के बच्चों, गृहणियों, परिवार सदस्यों और कर्मचारियों के लिए पेंटिंग, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। सभी प्रतियोगोताओं में सभी ने बड़ी संख्या मे भाग लिया। एक अभिनव पहल के रूप में “वेस्ट-टु-बेस्ट “ प्रतियोगिओता का भी आयोजन किया गया और इसमे बालिका सशक्तिकरण अभियान के जुड़ी बालिकाओ, टाउनशिप के बच्चों, गृहणियों ने खराब बचे हुए समान से बड़ी सुंदर कलाकृतियाँ बनाई । इस सुंदर कलाकृतियाँ को प्रदर्शित करते हुए समापन समारोह को दिनांक 31.05.2024 को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसे सभी ने सराहा । स्वच्छता पखवाड़ा -2024 समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 31.05.2024 को प्रात: काल “स्वच्छता रैली” से की गई । जिसके मुख्य अतिथि आदरणीय परियोजना प्रमुख श्री अनिल कुमार रहे । इसमे बड़ी संख्या में उपनगरीवासियों, सीआईएसएफ़ जवान, बालिका सशक्तिकरण अभियान के जुड़ी बालिकाओ , यूनियन , एसोसियशन के कर्मचारियों सहित प्रेरिता महिला समिति के सदस्यों ने भाग लिया । स्वच्छता के प्रति अपने उत्तदायित्व निभाने के संकल्प को आत्मसात करने और स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहने का संकल्प को याद रखने हेतु स्वच्छता पखवाड़ा -2024 समापन समारोह के अंतर्गत टाउनशिप में “नुक्कड़ नाटक” का आयोजन किया गया ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS