बिलासपुर। शहर के मोपका क्षेत्र में एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर थाने पहुंचा और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोपका चौकी क्षेत्र के कुटीपारा निवासी आयुष कुमार गोंड ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बुधवार शाम करीब छह बजे वह अपने दोस्त विकास के साथ घूमने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले प्रियांशु, कुलदीप और कुंदन से उसकी मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान तीनों में से एक युवक ने आयुष पर अपनी बहन से मोबाइल पर बातचीत करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। आयुष ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी और अधिक आक्रामक हो गए। आरोप है कि तीनों युवक जबरन आयुष को एक ऑटो में बैठाकर बस्ती के बाहर स्थित एक सूने मकान में ले गए। वहां उसे बंधक बनाकर लात-घूंसों और डंडे से जमकर पीटा गया। लगातार मारपीट से आयुष के शरीर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह मौका पाकर आयुष वहां से भाग निकला और सीधे अपने परिजनों के पास पहुंचा। परिजनों को पूरी घटना की जानकारी देने के बाद वह मोपका चौकी पहुंचा, जहां उसने पुलिस को आपबीती बताई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल युवक का डॉक्टरी जांच कराया और उसकी शिकायत के आधार पर प्रियांशु, कुलदीप और कुंदन के खिलाफ मारपीट, बंधक बनाने और गाली-गलौज की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रधान संपादक

