Explore

Search

January 25, 2026 8:26 pm

डिलिवरी ब्वाय से लूटपाट, दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर फेस-टू में डिलिवरी ब्वाय से लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, जबकि दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।


सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि कोटा थाना क्षेत्र के पीपरखुंटी परसदा निवासी कुश कुमार खुसरो (26) एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में डिलिवरी ब्वाय के रूप में कार्यरत हैं। वर्तमान में वे सरकंडा के जोरापारा इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। रविवार दोपहर वे कंपनी का सामान डिलिवरी करने अशोक नगर फेस-टू गए थे। कस्टमर को पार्सल सौंपने के बाद जब वे कंपनी के स्टोर लौट रहे थे, तभी रास्ते में चार युवक दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे। युवकों ने कुश कुमार को रोककर उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे एक हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात के बाद चारों युवक मौके से फरार हो गए। घटना से आहत डिलिवरी ब्वाय ने सरकंडा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने लूटपाट का जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग तब मिला जब पीड़ित ने बताया कि भागते समय एक आरोपी ने अपने साथी को आकाश नाम लेकर जल्दी भागने के लिए कहा था। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने संदेही की तलाश शुरू की। जांच में सामने आया कि चिंगराजपारा शिव मंदिर के पास रहने वाले आकाश केंवट की गतिविधियां संदिग्ध हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने चिंगराजपारा के पास घेराबंदी कर आकाश केंवट (21), दीपक पटेल (20) और उनके साथ मौजूद दो नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई नकद राशि और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। सरकंडा टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो बालिग आरोपी को जेल भेज दिया गया, जबकि नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS