Explore

Search

January 19, 2026 1:20 pm

अफीम के अन्तर्राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, 205 ग्राम अफीम जब्त

छत्तीसगढ़ ।दुर्ग पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की खरीदी-बिक्री से जुड़े अन्तर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया है। थाना भिलाई नगर पुलिस ने इस प्रकरण में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी 2026 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई नगर क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक सेक्टर-06 के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम रखकर उसकी बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर बलवीर सिंह निवासी सेक्टर-06 भिलाई को गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से 205 ग्राम अफीम, एक मोबाइल फोन तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 80 हजार 500 रुपये बताई गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 22/2026 के तहत नारकोटिक्स एक्ट की धारा 22(ख) में मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी बलवीर सिंह ने अफीम की खरीदी-बिक्री रामबाबू के माध्यम से तथा सप्लाई स्वरूप सोनी द्वारा किए जाने की जानकारी दी। इस आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया।

गिरफ्तार आरोपियों में रामबाबू उर्फ कैम्बो (45 वर्ष), निवासी सेक्टर-06 भिलाई तथा स्वरूप सोनी (28 वर्ष), निवासी गीदम, जिला दंतेवाड़ा शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रकरण में अब तक कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्तर्राज्यीय नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और मुख्य स्रोत की तलाश जारी है। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त और निरंतर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS