Explore

Search

January 19, 2026 2:46 pm

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध: राजेश अग्रवाल

छत्तीसगढ़ के बदलते स्वरूप में बेलतरा का भी होगा योगदान: सुशांत शुक्ला

तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव का संस्कृति मंत्री ने किया शुभारंभ,रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शक हुए भावविभोर

बिलासपुर,संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव का भव्य शुभारंभ संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया। ग्राम कड़री स्थित नगपुरा के ऐतिहासिक मेला मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक कला, संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला उपस्थित रहे। समारोह में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनपद अध्यक्ष रामकुमार कौशिक, कलेक्टर संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे।

संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। सरकार की योजनाओं से माताएं-बहनें, युवा, किसान और कर्मचारी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने बेलतरा क्षेत्र में मंदिर के समीप धर्मशाला निर्माण की घोषणा की, जिसका उपयोग सामुदायिक भवन के रूप में भी किया जाएगा।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बेलतरा महोत्सव जैसे आयोजनों से स्थानीय संस्कृति को पहचान मिलती है और क्षेत्र का नाम छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक मानचित्र पर और सशक्त रूप से उभरता है।

पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय ने आयोजन के लिए विधायक सुशांत शुक्ला और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी जुड़ाव और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान लोक कलाकारों एवं स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्टॉलों के माध्यम से आमजन को दी जाएगी।

महोत्सव के पहले दिन लोक गायक चंदन यादव एवं लोक गायिका अल्का चंद्राकर ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अल्का चंद्राकर की “माता रानी…” गीत प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।

आयोजन को सफल बनाने में बेलतरा महोत्सव आयोजन समिति, ग्राम कड़री के सरपंच गंगाप्रसाद साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS