Explore

Search

January 19, 2026 1:20 pm

सड़क सुरक्षा को लेकर महानायक अमिताभ का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडिया

लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने और सड़कों पर वाहन चलाते वक्त सावधानी के साथ ही सतर्कता बरतने की अपील भी करते नजर आ रहे

छत्तीसगढ़।प्रदेश इन दिनों में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। हाल के दिनों में बिलासपुर एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के एक वीडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हुआ था। लोगों ने खासकर युवाओं ने इसे सराहा भी था। अब एक और वीडिया तेजी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि हिन्दी फिल्म के महानायक अमिताभ बच्चन का है, अमिताभ बच्चन लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने और सड़कों पर वाहन चलाते वक्त सावधानी के साथ ही सतर्कता बरतने की अपील भी करते नजर आ रहे हैं।

बलौदाबाजार पुलिस महानायक के इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के अलावा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं। महानायक वीडियो में वाहन के ड्राइविंग सीट पर बैठे बोलते नजर आते हैं। वे वाहन चालकों को सतर्क कर रहे हैं कि वाहन चलाते वक्त सतर्कता बेहद जरुरी है। आपको लगता है, सड़कें सुनी हैं,इसके बाद भी आप अपनी गति उतना ही रखिए जिसे आप समय पर नियंत्रित कर सके। समझाइश के दौरान बाईं ओर की सड़क से स्कूली बच्चों की भीड़ आती है।

बच्चों की भीड़ को देखते हुए महानायक फिर बोलते हैं, गति आपकी संतुलित है तो आप अपने वाहन को नियंत्रित कर सकते हैं।इसकी जरुरी हमेशा पड़ती है। स्कूल प्रबंधन से महानायक अपील करते भी सुनाई दे रहे हैं, वे कहते हैं कि स्कूल की छुट्टी के वक्त बच्चों को सड़क पार कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि दुर्घटना से बचा सके। वाहन चालकों के अलावा बच्चे भी सुरक्षित सड़क पार कर सके। महानायक की यह अपील अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ना केवल वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया हैंडलर्स इसे अपनों को सेंड भी कर रहे हैं। महानायक का यह वीडियो लोगों की जुबान पर अब चढ़ने लगी है।

क्या कहती हैं बलौदाबाजार भाटापारा जिले की एसपी आईपीएस भावना गुप्ता


एसपी भावना गुप्ता का कहना है कि यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। युवाओं पर हम फोकस कर रहे हैं। बलौदा पुलिस लगातार समझाइश दे रही है कि अगर आप दोपहिया वाहन लेकर घर से निकल रहे हैं तो हेलमेट जरुर पहनें। चार पहिया वाहन में जा रहे हैं तो सीट बेल्ट अवश्यक लगाएं। ड्रिंक एंड ड्राइविंग पर सख्ती से रोक लगाई जा रही है। हम वाहन चालकों को लगातार समझाइश दे रहे हैं कि नशा कर वाहन ना चलाएं। यह अपराध है। इसमें जेल भी जाना पड़ सकता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS