Explore

Search

January 19, 2026 1:19 pm

जांजगीर-चाम्पा में 20 लाख की लूट व अपहरण का एसपी ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार,एक की तलाश जारी

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 लाख 75 हजार रुपये नगद घटना में प्रयुक्त कार चाकू बेसबॉल स्टिक और पांच मोबाइल फोन जब्त

जांजगीर-चाम्पा।थाना चाम्पा क्षेत्र में हुई 20 लाख 18 हजार 700 रुपये की सनसनीखेज लूट और अपहरण की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड योगेश रात्रे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 लाख 75 हजार रुपये नगद घटना में प्रयुक्त कार चाकू बेसबॉल स्टिक और पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं। एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय ने बताया कि यह वारदात पूर्व नियोजित थी, जिसकी योजना करीब दो माह पहले बनाई गई थी। आरोपियों ने कैश कलेक्शन पर जाने वाले कंपनी सुपरवाइजर की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया।

एसपी ने बताया कि प्रार्थी हरीश देवांगन निवासी चाम्पा मेसर्स अरविंद इंडस्ट्रीज में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। वह 9 जनवरी 2026 को सक्ती से कंपनी का कैश कलेक्शन कर वापस चाम्पा लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम कोसमंदा मेन रोड तालाब के पास आरोपियों ने उसकी आंखों में मिर्च पावडर डाल दिया। जब प्रार्थी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया।

आरोपियों ने प्रार्थी को मैनपाट के सेल्फी पॉइंट के पास ले जाकर जान से मारने की नीयत से गहरी खाई में धक्का दे दिया। प्रार्थी पूरी रात खाई में फंसा रहा और किसी तरह जान बचाकर अगले दिन सूचना पुलिस को दी।

एसपी पाण्डेय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश  कश्यप एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार एवं सीएसपी जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में सायबर टीम गठित की गई। पुलिस ने चाम्पा, बलौदा और कोरबा क्षेत्र के करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिससे संदिग्ध वाहन की पहचान हुई।

तकनीकी विश्लेषण के आधार पर काली रंग की कार की पहचान कर उसके मालिक अमीर मिरी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ लूट की साजिश और वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।गिरफ्तार आरोपियों में योगेश रात्रे उर्फ छोटे जमुना सेवायक महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाऊ अमीर मिरी उर्फ भोलू शामिल हैं।

एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर लूटी गई रकम में से 13 लाख 75 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

उन्होंने इस पूरे अभियान में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक अशोक वैष्णव सहित पूरी पुलिस टीम के कार्य को सराहनीय बताया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS