Explore

Search

January 19, 2026 2:47 pm

बेलगहना पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बेलगहना चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है।

बेलगहना प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 15 जनवरी को बेलगहना चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फारेस्ट कॉलोनी बेलगहना निवासी दादा मियां अपने घर में बिक्री के लिए अवैध रूप से गांजा रखे हुए है।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर फारेस्ट कॉलोनी बेलगहना में दबिश दी।

रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी दादा मियां पिता मौली बक्स के कब्जे से दो अलग-अलग कपड़े के थैलों में रखे पांच पैकेट गांजा कुल वजन 5 किलोग्राम, तथा गांजा बिक्री की नगद राशि 1300 रुपये जब्त की गई। जब्ती गांजे की कीमत 2 लाख 51 हजार 300 रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 00/2026, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ग्राम बेलगहना निवासी लक्ष्मण यादव से 20 हजार रुपये में गांजा खरीदा था शेष राशि गांजा बेचने के बाद देने की बात तय हुई थी। पुलिस लक्ष्मण यादव की तलाश में जुटी हुई है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक हेमंत सिंह, सहायक उप निरीक्षक भरतलाल राठौर, प्रधान आरक्षक नरेंद्र कुमार पात्रे तथा आरक्षक अंकित जायसवाल धीरज जायसवाल और ईश्वर नेताम की विशेष भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS