बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया है। मामले में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी 31 दिसंबर की रात बिना बताए घर से चली गई थी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बेटी के किसी के बहकावे में आने की आशंका जताई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग का संपर्क बछालीखुर्द निवासी अजय सिंह राजपूत (25) से था। मोबाइल संपर्क और अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम ने युवक के ठिकाने का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग को युवक के कब्जे से बरामद किया। नाबालिग को परिजन की मौजूदगी में थाने लाया गया, जहां उसकी काउंसलिंग कर बयान दर्ज किए गए। बयान के दौरान नाबालिग ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसे शादी का भरोसा दिलाया था, जिसके चलते वह उसके साथ चली गई। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित कानूनी धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
प्रधान संपादक

