बलौदाबाजार, 9 जनवरी।यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती जारी रखते हुए यातायात शाखा बलौदाबाजार ने त्रिनयन शिकायत हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचना के आधार पर मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर तेज व कर्कश आवाज करने वाले तीन बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनों वाहन चालकों से 5,000-5,000 का समन शुल्क वसूल किया है।
पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से त्रिनयन शिकायत हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की पहचान कर उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा रही है, जिसमें लगातार सफलता मिल रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को प्राप्त शिकायत के आधार पर यातायात पुलिस टीम ने बलौदाबाजार नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिलों को पकड़ा। जांच में पाया गया कि वाहन चालक तेज एवं बैकफायर जैसी आवाज कर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए वाहनों से मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाए।
कार्रवाई के दौरान जिन वाहनों पर कार्रवाई की गई, उनमें बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 MS 3481 (चालक भानु प्रताप वर्मा, उम्र 41 वर्ष, निवासी रायपुर), CG10 AT 8542 (चालक शिवलाल ध्रुव, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम रमदैया, चौकी करहीबाजार) तथा CG22 D 0516 चालक तौसिक अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी बलौदाबाजार, थाना सिटी कोतवाली शामिल हैं।
यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के यातायात नियम उल्लंघन की सूचना त्रिनयन शिकायत हेल्पलाइन नंबर 94792 26641 पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से दें, ताकि समय पर कार्रवाई कर सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
प्रधान संपादक

