बिलासपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री व डिप्टी स्पीकर की मौजूदगी में सकरी में आज भूमिपूजन व लोकार्पण का कार्यक्रम होना था। नगर निगम प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी। आयोजकों ने लंबे चौड़े विज्ञापन के जरिए माहौल भी बना लिया था। ऐनवक्त पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। जनसंपर्क कार्यालय के आधिकारिक वाट्सएप ग्रुप में इसकी सूचना भी प्रेषित कर दी गई है। कार्यक्रम स्थगित होने की असली वजह को चालाकी के साथ छिपा लिया गया है। आयोजकों के अलावा विभागीय अफसरों की चूक ने पार्टी की किरकिरी करा दी है। जाने अनजाने गुटीय राजनीति की चर्चा भी होने लगी है।

भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम के लिए बांटे गए आमंत्रण पत्र में दो बड़ी चूक सामने आई है। इसे लापरवाही कहें या फिर जानबुझकर गुटीय राजनीति को हवा देने की कोशिश। विभागीय अधिकारी इसे चूक बताने में लगे हैं तो पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता,पदाधिकारी व दिग्गज नेता गुटीय राजनीति को हवा देने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं। राज्य की सत्ता में भाजपा में वापसी और जिले में बने सियासी समीकरण के बाद बीते दो साल में पानी कई बार सिर से ऊपर निकल चुका है। दिग्गज नेताओं के बीच तल्खी, संवादहीनता और मन व मतभेद उजागर होते रहे हैं। दिग्गज नेताओं के बीच मतभेद व मनभेद का खामियाजा आम लोगों से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। सकरी कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में देखें तो बात यहीं से एक बार फिर शुरू हो रही है। लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए जो आमंत्रण बांटे गए हैं उनमें केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू व पूर्व मंत्री व नगर विधायक अमर अग्रवाल को जगह नहीं दी गई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष रजनीश सिंह को सिरे से भुला दिया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का कार्यक्षेत्र चार जिलों तक फैला हुआ है। बैंक अध्यक्ष होने के अलावा रजनीश सिंह बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भी हैं। नामचीन नेताओं के नाम को आमंत्रण पत्र में किसी चूक के कारण जगह नहीं मिल पाई या फिर जानबुझकर बायकॉट कर दिया गया। इसे लेकर चर्चा का बाजार सरगर्म है।

चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि जिले में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दिग्गजों के बीच जारी खींचतान और मनमुटाव को कम होना देना नहीं चाहते। जब भी अवसर मिलता है इसे और बढ़ाने की कोशिश में लगे रहते हैं। ये कौन लोग हैं, पार्टी के भीतर सभी जानते हैं और ऐसे लोगों की पहचान भी तकरीबन सभी को है। सकरी के कार्यक्रम में भी आज यही सब देखने को मिला। चूक सामने आने के बाद सत्ता के गलियारे से जुड़े दिग्गजों ने विवाद को हवा देने के बजाय इस पर फिलहाल पूर्णविराम लगाना ही समझदारी समझी। हुआ भी वही, कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
कार्यक्रम स्थगन के पीछे एक चर्चा तेजी के साथ चल रही है कि जिन दिग्गज नेताओं के नाम को आमंत्रण पत्र में शामिल नहीं किया गया है, कलेक्टर को फोन कर नाराजगी जताई गई है। नाराजगी के बाद ही कार्यक्रम को फिलहाल कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है।

जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक वाट्सएप ग्रुप में कार्यक्रम स्थगित करने के पीछे इस तरह कारण बताए गए हैं। ग्रुप में लिखा है कि आज सकरी में आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र में कुछ नए कामों की भी मिली है स्वीकृति जो उक्त कार्यक्रम में नहीं जुड़ पाया था,इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि स्वीकृत हुए नए कार्यों को भी जोड़कर एक साथ बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा,जिसके लिए शीघ्र ही दूसरी तिथि निर्धारित की जाएगी। विदित है कि नगर पालिक निगम एवं अन्य विभागों के जन कल्याणकारी कार्यों का आज बचन बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरी में लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया था।
प्रधान संपादक

