जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 04 जनवरी 2026 को यातायात पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में बड़ी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय के निर्देश पर में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान 17 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को जब्त किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
इसके अतिरिक्त, अभियान के दौरान तेज गति बिना हेलमेट वाहन चलाना, मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी, तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में 129 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर समन शुल्क वसूला गया।
एसपी विजय पांडेय ने बताया कि मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाकर ले जाने, ओवरस्पीडिंग तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी की जा रही है।सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
एसपी ने की आम जनता से अपील

• शराब के नशे में वाहन न चलाएं
• तेज गति से वाहन न चलाएं
• दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें
• मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी न करें
• मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं
• रात्रि यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें
• नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचें
• यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें
• नाबालिगों को वाहन चलाने न दें
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।
प्रधान संपादक

