बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी में शनिवार सुबह जमीन और कोठार पर कब्जे को लेकर पुराना विवाद अचानक हिंसक रूप ले बैठा। कोठार की घेराबंदी हटाने और कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग भी घायल हो गए। विवाद में एक पक्ष तारबाहर थाने में पदस्थ एएसआई संजय शर्मा का है। पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए एएसआई सहित दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीपत क्षेत्र के ग्राम पंधी में रहने वाले राजीव शर्मा बीबीए के छात्र हैं। उन्होंने सीपत थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। राजीव के अनुसार वह शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे अपनी बहन आंचल शर्मा के साथ गांव स्थित कोठार गया था। वहां पहले से लगी जाली तार की घेराबंदी को हटाने के दौरान दूसरे पक्ष के हितेश शर्मा ने विरोध किया, जिससे विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इसके बाद हितेश शर्मा, रमेश शर्मा और बबली शर्मा ने गाली-गलौज करते हुए पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। राजीव ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पिता एएसआई संजय शर्मा पर भी लोहे की वस्तु से हमला किया गया। इस हमले में संजय शर्मा के चेहरे और उंगली में गंभीर चोटें आई हैं। घटना में महिलाओं और बुजुर्गों को भी चोट पहुंचने की बात कही गई है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से बबली शर्मा ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बबली का आरोप है कि एएसआई संजय शर्मा, उनके बेटे राजीव शर्मा और बेटी आंचल शर्मा जबरन उनके कोठार की जाली घेराबंदी काट रहे थे। विरोध करने पर एएसआई संजय शर्मा ने लोहे की वस्तु से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गईं। इसके अलावा बीच-बचाव करने पहुंचे उनके ससुर रमेश शर्मा और पति हितेश शर्मा के साथ भी मारपीट की गई। बबली शर्मा ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद सभी घायलों का डॉक्टर से जांच कराया गया है। सीपत थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंधी में कोठार को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों से मारपीट की शिकायत मिली है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक

