Explore

Search

January 6, 2026 4:10 pm

बाजार में एग रोल खाते समय खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज

बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी में शनिवार रात बाजार में एग रोल खाने के दौरान मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। दो गुटों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर डंडों और धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बिल्हा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिल्हा क्षेत्र के ग्राम सेवती निवासी फूलचंद बंजारे ने बिल्हा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फूलचंद के अनुसार वह शनिवार रात करीब 8.30 बजे अपने साथी करन वर्मा के साथ बरतोरी बाजार में एग रोल खा रहा था। इसी दौरान नरेंद्र बंजारे, सत्यप्रकाश और उनके दो अन्य साथी वहां पहुंचे और बिना किसी बात के अश्लील गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडे और नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। फूलचंद ने बताया कि हमले में उसके हाथ की उंगलियों समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। अचानक हुए इस जानलेवा हमले से वह घबरा गया और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से नरेंद्र बंजारे ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई है। नरेंद्र का कहना है कि वह अपने कुछ साथियों और अपने मूक-बधिर मित्र उतरा मारखण्डे के साथ बाजार में रोल खा रहा था। उसी दौरान सेवती निवासी फूलचंद उर्फ साका, करन वर्मा और उनके अन्य साथी वहां पहुंचे और रामपुर मेला से जुड़े पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। नरेंद्र के अनुसार, आरोपियों ने पहले उसके मूक-बधिर मित्र उतरा मारखण्डे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने पर नरेंद्र के साथ भी डंडे और नुकीली वस्तु से मारपीट की गई, जिससे उसे भी चोटें आई हैं। घटना में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोट पहुंचने की बात सामने आई है। बिल्हा थाना पुलिस ने बताया कि बरतोरी बाजार में हुई इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस ने दोनों ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS