वर्धा, 4 जनवरी 2026।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय अपना 29वां स्थापना दिवस 7 से 10 जनवरी तक विविध कार्यक्रमों के साथ मनाएगा। स्थापना दिवस समारोह का औपचारिक शुभारंभ 8 जनवरी को ध्वजारोहण से होगा। पूर्वाह्न 11 बजे मुख्य स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ऑनलाइन मुख्य अतिथि के रूप में तथा पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्य परिषद सदस्य प्रो. सुरेंद्र दुबे एवं वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय सारस्वत अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा करेंगी।
स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत ‘पुस्तक संस्कृति’ को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय परिसर स्थित बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समता भवन प्रांगण में 7 से 10 जनवरी तक राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। पुस्तक मेले का उद्घाटन 7 जनवरी को सायं 5 बजे प्रख्यात लेखिका डॉ. क्षमा कौल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर लेखक डॉ. भूषण भावे भी उपस्थित रहेंगे।

इसके साथ ही 8, 9 एवं 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ तथा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘भारतीय साहित्य में एकात्मता हिंदी एवं भारतीय भाषा साहित्य महोत्सव विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में देश-विदेश के अनेक प्रतिष्ठित विद्वान एवं साहित्यकार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से सहभागिता करेंगे।
कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने बताया कि 9 जनवरी को सायं 6 बजे मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा स्थल पर मलखंब का प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि 10 जनवरी को सायं 5 बजे फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कुलपति ने यह भी जानकारी दी कि विश्वविद्यालय में वर्तमान में देश के 15 राज्यों सहित पूर्वोत्तर राज्यों तथा चीन, जापान, थाईलैंड, मॉरीशस, श्रीलंका, रूस और बेल्जियम सहित अनेक देशों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
पत्रकार वार्ता में कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान मीडिया समिति की संयोजक डॉ. रेणु कुमारी जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे समिति के सदस्य सचिव डॉ. अमित विश्वास डॉ. संदीप वर्मा सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों तथा वर्धा के हिंदी प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में सहभागिता करने की अपील की।
प्रधान संपादक

