Explore

Search

December 30, 2025 12:13 pm

धमतरी में दिव्यांग दंपतियों के सामूहिक विवाह के साथ निकली नशामुक्ति व हेलमेट जागरूकता बारात

एसपी धमतरी की विशेष सहभागिता- दुल्हा दुल्हनों को भेंट किए हेलमेट, दी सुरक्षित जीवन की शुभकामनाएँ

छत्तीसगढ़ ।धमतरी जिले में सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के तहत तीन दिव्यांग दूल्हा-दुल्हनों का सामूहिक विवाह समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर को विशेष बनाते हुए धमतरी पुलिस यातायात शाखा द्वारा नशामुक्ति एवं हेलमेट सुरक्षा जागरूकता को लेकर बारात शोभायात्रा निकाली गई, जिसके माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा और नशा त्यागने का संदेश दिया गया।

जागरूकता बारात के दौरान नागरिकों को बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन रक्षा के लिए आवश्यक है। साथ ही नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए समाज और परिवार पर इसके नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बारात में सम्मिलित होकर नवविवाहित दिव्यांग दंपतियों को आशीर्वाद दिया तथा प्रतीक स्वरूप हेलमेट भेंट किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हेलमेट केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सुरक्षा कवच है। स्वयं सुरक्षित रहकर ही हम अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

बारात के साथ निकाली गई जागरूकता रैली में पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा सामाजिक और पारिवारिक जीवन को प्रभावित करने के साथ-साथ समाज के विकास में भी बाधक है।

कार्यक्रम का आयोजन एक्जैक्ट फाउंडेशन रुद्री द्वारा किया गया, जिसमें धमतरी पुलिस की सहभागिता सामाजिक समरसता, सुरक्षा जागरूकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय रही।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी मणिशंकर चंद्रा, सीएसपी धमतरी आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी, यातायात प्रभारी के.आर. साहू सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सक्रिय रूप से जागरूकता अभियान में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS