बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के करैहापारा में रहने वाले बदमाशों ने शराब पीने के लिए रुपये मांगने से मना करने पर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की और गमछे से उसका गला दबा दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि करैहापारा निवासी विकास उर्फ विक्कू रावत (22) आदतन बदमाश है। गुरुवार को वह अपने साथी हिरेंद्र कुमार कश्यप (32) के साथ ग्राम मदनपुर गया था। वहां दोनों ने राहुल साहू से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। राहुल द्वारा रुपये देने से इंकार करने पर दोनों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पहले गाली-गलौज की, फिर लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद गमछे से राहुल का गला दबाकर उसे जमीन पर पटक दिया। इस हमले में राहुल को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। घायल राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उसने रतनपुर थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी विकास उर्फ विक्कू रावत के खिलाफ थाने में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह क्षेत्र में आए दिन लोगों को धमकाने और गुंडागर्दी करने के लिए कुख्यात रहा है। उसकी हरकतों से स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान थे। आरोपी के आपराधिक रिकार्ड और इलाके में दहशत को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद नगर में पैदल घुमाया। इस दौरान पुलिस ने यह संदेश देने की कोशिश की कि अपराध और गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रधान संपादक

